बहराइच, जून 20 -- बहराइच, संवाददाता। बाइक सवार अधेड़ को चार जून को पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार घायल कर दिया था। घायल को सीएचसी पहुंचाए जाने के बजाय हमलावरों ने उससे बाइक क्षतिग्रस्त की मरम्मत को धन न दिए जाने पर दो हमलावरों ने लोहे की राड से पीटकर और गंभीर घायल कर दिया । शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विशेश्वरगंज थाने के मंझवा बनकट गांव निवासी 45 वर्षीय जगत राम पुत्र बदलू राम चार मई को अपनी पुत्रवधू को बुढ़नी गांव छोड़ने गए थे। वहां से रात आठ बजे बाइक से अपने गांव आ रहे थे। रास्ते में भर्रनपुरवा बुढ़नी चौराहे के पास पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने उन्हे टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो कर गिर पड़े। टक्कर मारने वाले मंझवा बनकट निवासी नेंबू लाल व रामरशरन घायल को सीएचसी पहुंचाने के बजाय बाइक क्षतिग्रस्त होने की बात...