नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- बाइक की टक्कर से आग लगने के बाद डीटीसी की एक बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई। हालांकि इस घटना में बस में सवार यात्री पूरी तरह सुरक्षित बच निकले। बस उत्तम नगर टर्मिनल से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, घुमनहेड़ा जा रही थी। सवारी उतारने के लिए जैसे ही बस खड़ी हुई, एक बाइक उससे जा टकराई। गुरुवार सुबह लगभग 10:53 बजे दिल्ली कैंट थाने में एक डीटीसी बस में आग लगने की सूचना मिली। यह कॉल बस नंबर (DL1PD 5800), रूट संख्या 776 (उत्तम नगर बस टर्मिनल से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, घुमनहेड़ा डिपो) के कंडक्टर द्वारा की गई थी। उसने बताया कि डिफेंस ऑफिसर्स एन्क्लेव, धौला कुआं बस स्टॉप पर बस यात्रियों को उतारने के लिए रुकी थी। तभी पीछे से अचानक एक मोटरसाइकिल आई और बस के पिछले हिस्से से टकरा गई। मोटरसाइकिल सीएनजी बस के नीचे फंस गई और स्पार्किंग के क...