देवघर, जुलाई 26 -- देवघर। श्रावणी मेला के दौरान देवघर जिला प्रशासन हर विभाग को चौबीसों घंटे एक्टिव मोड में रखता है, लेकिन सबसे ज्यादा दबाव स्वास्थ्य विभाग पर होता है। हर दिन लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में किसी भी समय चिकित्सकीय आपात स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मेला क्षेत्र में व्यापक स्वास्थ्य इंतजाम किए हैं। कांवरिया पथ के साथ होल्डिंग पॉइंट और शिविर क्षेत्रों में अस्थायी चिकित्सा कैंप लगाए गए हैं, जहां कुशल चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। श्रद्धालुओं को सबसे अधिक समस्या बुखार, बदन दर्द, पैरों में सूजन और डी-हाइड्रेशन से होती है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य शिविरों में इन बीमारियों की दवाएं और उपचार की सुविधा उपलब्ध है। इसके ...