मुंगेर, मई 11 -- हवेली खड़गपुर। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव से एक बाइक की चोरी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के बोखरा गांव निवासी मुकेश कुमार चौधरी ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात बाइक चोर पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। अपने आवेदन में मुकेश कुमार चौधरी ने बताया है कि मैं अपने एक मित्र सितुहार गांव निवासी सूरज कुमार को अपनी बाइक दिया था। सूरज भोज खाने के लिए मेरी बाइक ले गया था और भोजस्थल के समीप पंडाल के करीब लगाकर खरीदारी करने गया था। कुछ समय बाद जब वह लौटा तो देखा कि बाइक वहां नहीं था। इस संबंध में हवेली थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आधार पर अज्ञात बाइक चोर पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...