सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- बैरगनिया। बैरगनिया-ढेंग सड़क में बाइक की चेन में साड़ी का पल्लू फंसने से शिवहर जिले की एक महिला की मौत हो गयी है। जबकि उसके बहन का बेटा जख्मी हो गया है। जानकारी के अनुसार नेपाल में हिंसात्मक आंदोलन के बीच नेपाल के बारा जिला अंतर्गत अपने बहन के घर फंसी शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के चंडीहा वार्ड-8 निवासी राजेश ओझा की पत्नी नीलू ओझा अपनी बड़ी बहन के बेटा आलोक तिवारी के साथ उसकी बाइक से चंडीहा जा रही थी। इसी क्रम में बैरगनिया-ढेंग सड़क में बागमती सड़क पुल के पास नीलू के साड़ी का आंचल बाइक के चेन में फंस गया। फलस्वरूप बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना हो गयी। जिसमें नीलू बुरी तरह घायल हो गयी, जबकि आलोक आंशिक रूप में घायल हुआ। मौके पर एएसआई बलराम प्रसाद पुलिस वाहन से पहुंचे और अपने वाहन से घायलों को सीएसची पहुंचाया। जहां ...