संभल, फरवरी 25 -- असमोली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब खेलते-खेलते डेढ़ साल के मासूम अरहान का हाथ बाइक की चेन में फंस गया, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण उसका हाथ कट गया। गुड्डू का बेटा अरहान अपने घर पर खेल रहा था। खेल-खेल में वह पास में खड़ी बाइक के पास पहुंचा और उसकी चेन में हाथ डाल दिया। इसी दौरान बड़े भाई ने गलती से बाइक का हैंडल घुमा दिया, जिससे चेन में फंसकर अरहान का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजन उसे तुरंत मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि हाथ की स्थिति गंभीर है और पूरा हाथ काटना पड़ेगा। मां खातून का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि परिवार इस घटना से सदमे में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...