अररिया, मई 18 -- भरगामा थाना क्षेत्र के गोलहा गांव में शनिवार की सुबह की घटना भरगामा, एक संवाददाता। भरगामा थाना क्षेत्र के गोलहा गांव में शनिवार की सुबह सड़क पार कर रही एक अधेड़ महिला की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर भरगामा थाना के दारोगा रूपा कुमारी, अखिलेश कुमार,रविंद्र कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया। इसके बाद को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना शनिवार की सुबह करीब 7 बजे की है जब गोलहा वार्ड संख्या 12 निवासी जनार्दन यादव की पत्नी 54 वर्षीया पुलिया देवी राशन लेने के लिए घर से निकली थीं। जैसे ही वह सड़क पार कर रही थीं, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला कुछ मीटर दूर जा गिरीं और उनके ...