मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामपुरहरि थाना में मझौलिया गांव के समीप बाइक की चपेट में आने से खरहर गांव के किसान कमल सहनी (70) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना बुधवार शाम की है। कमल सहनी भिंडी लेकर बेचने के लिए साइकिल से मझौलिया बाजार जा रहे थे। बाजार से थोड़ी दूर पहले ही बाइक की चपेट में आने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि दारोगा रविकांत सिंह ने जख्मी किसान को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...