साहिबगंज, जून 14 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के सदन पार्क के पास शुक्रवार को देर रात बाइक के चपेट में आने से एक वृद्ध महिला बुरी तरह घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नया बाजार निवासी मनोरमा देवी(65) हाट पाड़ा के तरफ से कुछ काम कर अपने घर लौट रही थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने धक्का मार दिया। जिससे वृद्ध महिला सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। जिसे परिजनों एवं आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया । ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर कुमार सौरव ने बताया कि पटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...