जौनपुर, जून 29 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के जमदहां गांव में मानी मोड़ के पास शनिवार की शाम एक वृद्ध बाइक की चपेट में आने से बाइक चालक समेत वृद्ध घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को पीएचसी सोंधी पहुंचाया। डाक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देर रात्रि उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। जमदहां गांव के दलित बस्ती निवासी 70 वर्षीय रामधारी शाम को बाजार से सामान लेकर ऑटो से घर जा रहे थे। घर के सामने ऑटो से उतर कर सड़क पार कर रहै थे। तभी ऑटो के पीछे से आ रहे आजमगढ़ जिले के दीदारगंज निवासी 23 वर्षीय अबूजर पुत्र अलाउद्दीन बाइक की चपेट में आ गये। जिसमें बाइक सवार युवक समेत वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। रामधारी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि शव का प...