मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मीनापुर। अस्पताल के समीप बीते रविवार दोपहर बाइक की चपेट में आने से जख्मी पुरैनियां निवासी ललिता देवी (50) की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई। पति बैद्यनाथ सहनी ने बताया कि जनवितरण दुकान से सामान लेने जा रही थी। शिवहर सड़क पर बाइक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। मीनापुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। उसके बाद घर लेकर चला गया। शाम में तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था। वहां सोमवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...