सिद्धार्थ, मई 23 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के महतिनिया खुर्द गांव निवासी सिद्धि विनायक (8) पुत्र रामगोपाल बुधवार को बाइक की चपेट में आने से घायल हो गया। परिजनों ने उसे डुमरियागंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस्ती में इलाज के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के महतिनिया खुर्द गांव निवासी रामगोपाल का बेटा सिद्धि विनायक (8) भनवापुर-मन्नीजोत मार्ग पर बुधवार को अपने गांव महतिनिया खुर्द गांव की तरफ आ रहा था। इस दौरान भनवापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना घर वालों को मिली तो मौके पर पहुंच कर उसे निजी अस्पताल डुमरियागंज ले गए। जहां डॉक्टर ने स्...