शामली, जून 13 -- गांव गंगेरू मे बाइक की चपेट मे आने से 13 वर्षीय बालक़ गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनो ने घायल को कस्बे के एक निजी चिकित्सालय मे उपचार के लिए भर्ती कराया। जहाँ से उसको पानीपत रेफर किया गया। कस्बे के गंगेरू इस्सोपुर टील मार्ग पर गाँव इस्सोपुर निवासी सादिक अपने बेटे सलमान 13 वर्ष के साथ किसी कार्य के लिए आया था। गाँव गंगेरू से काम पूरा करने के बाद दोनों वापिस चल दिए। परिवारिक चाचा उमरदीन ने बताया कि काफ़ी देर तक गाँव मे जाने के लिए साधन न मिल पाने के कारण दोनों पिता पुत्र पैदल ही गांव की ओर चल दिए जब ये दोनों गाँव गंगेरू इस्सोपुर टील मार्ग पर पहुंचे तो सामने से आ रहे बाइक सवार ने दोनों पिता पुत्र को अपनी चपेट मे ले लिया जिसमे बालक सलमान घायल हो गया। पिता ने बचाव मे शोर मचाये जाने पर बाइस सवार मौके से निकल गया पिता ने आस पास क...