सीवान, अप्रैल 14 -- तरवारा। जीबीनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में माधोपुर ग्रामीण बैंक के समीप अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृत युवक माधोपुर गांव निवासी उमेश तिवारी है। मृतक की पत्नी बृज देवी ने थाने में माधोपुर गांव निवासी राजेश प्रसाद के पुत्र विवेक कुमार को आरोपित किया है। आवेदन में कहा है कि मेला देखकर घर आ रहे थे। इसी बीच अपनी बाइक से विवेक कुमार तेज रफ्तार से आ रहे थे। अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृत उमेश तिवारी खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसको एक पुत्र और एक पुत्री है। घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बु...