बागेश्वर, जुलाई 13 -- एक अज्ञात बाइक के चपेट में आने से एक अधिवक्ता घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। चौरासी निवासी 53 वर्षीय अधिवक्ता विनोद नैनवाल पैदल नुमाइशखेत की तरफ जा रहे थे। अज्ञात बाइक सवार ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इमरजेंसी में नियुक्त डा. भूपेंद्र घटियाल ने बताया कि घायल के सिर, कान तथा हाथ में चोट है। उन्हें नीरा सर्जन की सलाह दी गई है तथा रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...