लखीसराय, जुलाई 8 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर स्थित नागवती स्थान के समीप एनएच 80 पर सोमवार की देर शाम हुए हादसे में एक वृद्ध और बच्चा घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज किया गया। घायलों की पहचान नगर के ही वार्ड संख्या 11 निवासी रामकिशुन सिंह के 65 वर्षीय पुत्र उमेश सिंह तथा निलेश कुमार के 5 वर्षीय पुत्र बालाजी कुमार के रूप में हुई। जानकारी अनुसार वृद्ध बाजार से वापस घर की ओर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे अज्ञात बाइक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान समीप में खेल रहा एक छोटा बच्चा भी चोटिल हो गया। दोनों को रहे दर्द और चोट की शिकायत पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉ संजय कुमार के द्वारा अगले दिन एक्स-रे समेत अन्य जांच करवाए जाने के सलाह दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...