लोहरदगा, मई 12 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के लोहरदगा- गुमला मुख्य पथ पर प्रखंड कार्यालय के निकट रविवार शाम बाइक दुर्घटना में रोजगार सेवक प्रवीण कुमार की मौत हो गई। प्रवीण कुमार बिहार के सारण जिला अन्तर्गत इसवापुर गांव के रहनेवाले थे, जो प्रखंड कार्यालय स्थित सरकारी क्वार्टर में रहता थे और प्रखंड क्षेत्र के उगरा पंचायत में रोजगार सेवक तौर पर कार्यरत थे।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 35 वर्षीय प्रवीण कुमार रोजाना की तरह रविवार शाम करीब सवा सात बजे दूध लेने पैदल जा रहे थे। इसी समय बूटी पंचायत निवासी लालबिहारी उरांव अपनी बाइक जेएच 07-4146 से लोहरदगा की ओर से घर जा रहे थे।इसी दौरान इनकी बाइक ने प्रवीण को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे प्रवीण के सिर में गहरी चोटें लगीं। घासल प्रवीण कुमार को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक...