हापुड़, जून 29 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर चौकडायत ईंट भट्टे के पास खड़े दंपती को बाइक सवार युवक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगानगर कालोनी निवासी बॉबी ने बताया कि 22 जून की शाम लगभग सात बजे वह अपनी पत्नी स्वाति के साथ गली के बाहर खड़े हुए थे। इसी बीच मोहल्ला चंद्रलोक कॉलोनी निवासी नितिन शर्मा नशे में बाइक पर सवार होकर गांव गोयना से हापुड आ रहा था। उसकी बाइक पर दो अन्य युवक भी बैठे हुए थे। गली के बाहर पहुंचने पर आरोपी ने बाइक से उनमें जोरदार टक्कर मार दी थी। इसके बाद बाइक सवार तीनों लोग मौके से फरार हो गए थे। आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन ने दंपती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जह...