हापुड़, अगस्त 26 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला सोहनपुर सोटावाली में बाइक की चपेट में आकर एक चार वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि आरोपी बाइक सवार ने कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला सोहनपुर सोटावाली निवासी जितेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 24 अगस्त की शाम को उसका चार वर्षीय लड़का घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी मोहल्ला सोटावाली निवासी ब्रजेश तेजी से बाइक लेकर आया और पुत्र को टक्कर मारकर घायल कर गिया। हादसे में पुत्र को गंभीर चोट लगी। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में पुत्र को नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराय...