रांची, अप्रैल 30 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रातू चट्टी एक मैरेज हॉल से शादी का बाजा बजाकर घर जा रहे बजनिया बाली मिर्धा आमटांड़ निवासी की मंगलवार की रात रिम्स में मौत हो गई। ज्ञात हो कि मंगलवार की रात सवा नौ बजे बाली सड़क पार करने के दौरान एक बाइक चालक की चपेट में आ गया था। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे रिम्स भेजा था। समाजसेवी ओमशंकर गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले बाली को सीएचसी रातू लाया गया, जहां उसे एंबुलेंस नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...