शामली, नवम्बर 25 -- नई बस्ती में दोपहर घर के बाहर खेल रही 8 वर्षीय बच्ची बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। तेज रफ्तार बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। कस्बे के नई बस्ती कांधला देहात में मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब घर के बाहर खेल रही 8 वर्षीय बालिका शना पुत्री महबूब बाइक की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गई। परिजनों के अनुसार शना अपने घर के सामने अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची दूर जा गिरी और चीखने लगी। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े आए, लेकिन तब तक बाइक सवार युवक वहां से रफा-दफा हो चुका था। घ...