गिरडीह, मई 17 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। फिटकोरिया पंचायत के कजरो गांव में शुक्रवार देर रात पति ने अपनी 35 वर्षीया पत्नी आसमा खातुन की चाकू से गला रेतकर मौत का घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सदल बल और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शहनवाज अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए शनिवार सुबह गिरिडीह अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए चाकू को भी घटनास्थल से जब्त कर लिया है। पत्नी की हत्या कर फरार हुए पति मकसूद अंसारी उर्फ भोला को कुछ देर बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी पति ने पुलिस के समक्ष चाकू से पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। बाइक का बकाया किस्त का पैसा नहीं देने पर पति ने पत्नी की हत्या गिरफ्तार पति मकसूद ने पुलिस के समक्ष पत्नी ...