रुद्रपुर, जुलाई 26 -- दिनेशपुर। एक युवक को कुछ युवकों ने पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जाफरपुर मार्ग स्थित विवेकानंद मार्केट निवासी महादेव शिकारी ने शनिवार को थाने में तहरीर देकर कहा कि उसका पुत्र दीपक शिकारी 21 जुलाई को अपनी कार से रुद्रपुर जा रहा था। आनंदखेड़ा नंबर एक गांव के पास एक अज्ञात बाइक सवार अचानक उसकी कार से टकरा गया। इस बीच वहां मौजूद आनंदखेड़ा गांव के अभिषेक, हरजीत, शेखर, अक्षय, शुभम और नागपाल ने अन्य युवकों के साथ उसके पुत्र को घेर लिया। सके पुत्र को जमकर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि हमलावरों ने पुत्र को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...