मधुबनी, जुलाई 19 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। शहर के मुख्य सड़क में कन्हौली के समीप शुक्रवार शाम एक ऑटो की बाइक से तेज टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। एक जख्मी की नाजुक हालत देख उसे डीएमसीएच रेफर किया गया। जख्मियों में बाइक सवार झंझारपुर नगर परिषद वार्ड 8 के निवासी कामेश्वर लहरी के पुत्र राहुल कुमार और आयुष कुमार है । वहीं ऑटो चालक कन्हौली वार्ड संख्या 1 निवासी महानंद झा भी घायल है । बाइक सवार राहुल की स्थिति गंभीर रहने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है।झंझारपुर पुलिस ने बताया जाता है कि थाना चौक की ओर से तेज रफ्तार में बाइक पर सवार दो युवक एनएच 27 की ओर जा रहे थे। विपरीत दिशा से ऑटो से बाइक सवार की टक्कर हो गई । दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस दोनों वाहन को थाना पर लाने की तैयारी कर र...