सीवान, जून 14 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बालापुर चिमनी के समीप शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। सूचना पाकर 112 पुलिस टीम में एसआई अशोक कुमार गहलोत सहित औऱ पुलिस पहुंची,और घायलों के अस्पताल इलाज के लिए ले गई। जबकि, मृतक को कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया या। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक कुड़वा गांव के कपिलदेव शर्मा का 32 वर्षीय पुत्र राजू शर्मा बताया गया है। वहीं घायल सीवान के कंधवार गांव के आदित्य कुमार 17 वर्ष हैं। बताया गया है कि घायल,आदित्य कुमार, मृतक का भगीना है , जो किसी काम को लेकर दोनों सुबह भीमपुर जा रहे थे। तब तक चिमनी के करीब तेज रफ्तार से भीमपुर के तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल बालापुर चिमन...