चंदौली, अगस्त 4 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सलेमपुर गोपालीपुर नहर के समीप बीते शनिवार की देर शाम दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें दुदौली गांव निवासी मिस्त्री 55 वर्षीय अमीन राय की मौके पर मौत हो गयी। वही दूसरा बाइक सवार 20 वर्षीय युवक मिथुन राय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते की डेढ़ावल चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को सकलडीहा सीएचसी ले गयी। जहां डाक्टरों ने मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के दुदौली गांव निवासी राजगीर मिस्त्री 55 वर्षीय अमीन राय रानेपुर में काम करने गया था। बीते शनिवार की देर शाम वापस घर जाते समय गोपालीपुर गांव के समीप सामने से आ रहे मिथुन ...