देवरिया, नवम्बर 24 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। रामजानकी मार्ग पर पिपरा चौराहा हनुमान मंदिर के समीप रविवार को आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। विकास कुमार चौहान (25) पुत्र हरिनारायण चौहान निवासी नेमा बाइक से लार की तरफ से अपने गांव जा रहे थे कि रामजानकी मार्ग पर रविवार को पिपरा चौराहा हनुमान मंदिर के समीप राज (24) पुत्र उमेश निवासी लार की बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...