बेगुसराय, मई 25 -- बछवाड़ा। थाना क्षेत्र के रानी- गांव के समीप एनएच-28 पर शनिवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गोधना पंचायत के सीमा पर गांव निवासी अर्जुन साह के 25 वर्षीय पुत्र संदीप साह व मंसूरचक थाना क्षेत्र के सोहिलवारा निवासी किशन ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रुप में की गई है। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए गोधना स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर उपचार के लिए बेगूसराय रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...