बांका, दिसम्बर 14 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन थाना क्षेत्र के खैरा बामदेव मार्ग स्थित कतरिया राजडांड पर बने डायवर्सन के समीप बाइक की आमने सामने टक्कर में दो बाइक सवार युवक जख्मी हो गए। जख्मियों मे धोरैया थाना क्षेत्र के परसा निवासी मुनचुन भगत के पुत्र सुजल कुमार एवं रजौन थाना क्षेत्र के धर्मचक निवासी बिपिन ठाकुर के पुत्र अंकित कुमार बताए जा रहे है । स्थानीय लोगों की मदद जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र रजौन में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...