बिजनौर, अगस्त 11 -- नूरपुर रोड पर पेला के पुल के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, स्योहारा की तरफ से जा रही अपाचे बाइक ने सामने से आ रही सुपर स्प्लेंडर को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि अपाचे पर सवार दोनों युवक और सुपर स्प्लेंडर सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में नौशाद पुत्र रईस अहमद (28 वर्ष), निवासी ग्राम पिथ्थापुर सागर पुत्र मनोज कुमार (25 वर्ष), निवासी ग्राम रूपपुर शाहपुर भूपेन्द्र कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह (18 वर्ष) घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...