मुजफ्फरपुर, जून 25 -- औराई, एसं। थाना क्षेत्र की राजखंड उत्तरी पंचायत के बलिया गांव के सीमान पर स्थित स्कूल के पास बुधवार शाम ग्रामीण सड़क पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें तीन युवक जख्मी हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई। उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। स्थानीय बलम सहनी व अन्य ने पुलिस को बताया कि एक बाइक पर एक तो दूसरे पर दो युवक सवार थे। बाइकों की आमने-सामने की टक्कर होने के बाद एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी इसमें चोटिल हो गए। दोनों घटनास्थल पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गए। बताया कि फरार हुए दोनों बाइक सवार बलिया गांव के बताए जा रहे हैं। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि, वह रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बैलनगर गांव का बताया जा रहा है। ...