फतेहपुर, मई 7 -- खागा। किशनपुर रोड में दो बाइकों की आपस में आमने-सामने भिड़ंत हो जाने पर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने इलाज के लिए सीएचसी भेजा। जहां एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कस्बा निवासी 32 वर्षीय राजेश पुत्र अर्जुन व 30 वर्षीय शंकर पुत्र भगवत मंगलवार दोपहर को बाइक से नगर की ओर आ रहे थे जैसे ही किशनपुर रोड केसिया गांव के समीप पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित बाइक की जोरदार टक्कर लग जाने से बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं सीएचसी हरदों में गंभीर रूप से घायल राजेश को जिला अस्पताल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...