सराईकेला, दिसम्बर 16 -- सरायकेला, संवाददाता। एक बाइक, दूसरे बाइक के आमने-सामने की टक्कर में सोमवार की शाम 06 बजे जीजा-साला समेत 5 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसावां बेहरा साई निवासी सुनील लोहार (22), अफजल (20), अरमान गनी (22), खरसावां से बुरुडीह कुछ काम से बाइक से आ रहा था। वहीं विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे जीजा-साला खरसावां के हांसदा गांव निवासी महेश हेम्ब्रम (24), सिमुडीह निवासी गोरा सोरेन (18) एक ही बाइक में सवार थे। आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाए। इस दुर्घटना में तीन को गंभीर चोटें आई है बाकी दो अफजल एवं अरमान गनी को हल्की चोटें आई जिन्हें उनके घर वाले घटना स्थल से घर ले गए। बाकी तीन का इलाज सदर अस्पताल...