संभल, नवम्बर 1 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद पीछे करते समय दूसरी बाइक का डिपर टूट गया। जिस पर दोनों बाइक सवारों में गाली-गलौज के बाद मारपीट हुई। जमकर लात-घूंसे चले और बेल्ट भी चलीं। महिलाओं ने भी मारपीट की। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। करीब 10 मिनट तक वहां ड्रामा रहा, हालांकि बाद में सभी लोग भाग गए। पेट्रोल पंप पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थानाक्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार दोपहर को बाइक सवार पेट्रोल डलवा रहा था। बाइक पर दो महिलाएं भी बैठी थीं, जबकि उसका साथी दूसरी बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद वहीं खड़ा था। उस बाइक पर भी दो महिलाएं सवार थीं। इसी दौरान पीछे से अपाचे बाइक लेकर एक युवक तेल डलवाने के लिए पहुंचा। जिस बाइक पर दो महिलाएं बैठीं थीं, उस युवक ने पेट्रोल ...