बोकारो, अगस्त 6 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। दांतु- खेतको पथ पर कसमार थाना क्षेत्र के सिल्ली साडम स्थित पानी टंकी के पास बाइक से गिरकर एक महिला घायल हो गई। इस घटना में उसके सिर पर चोट लगी है। यह घटना मंगलवार की शाम करीब चार बजे की है। घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायल महिला को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीता कुमारी ने प्राथमिक उपचार की। बताया जाता है कि प्रखंड के मायापुर पंचायत के चोट गड्डा गांव निवासी पवन करमाली अपनी बच्ची अर्पिता कुमारी का इलाज कराने अपनी पत्नी सुषमा देवी(22 वर्ष) के साथ एक बाइक पर सवार होकर कसमार थाना क्षेत्र के बगदा गांव गया था। इलाज कराकर वापस अपने घर चोट गड्ढा लौट रहा था कि सिल्ली साडम के निकट स्थित पानी टंकी के पास सुषमा देवी ...