सीतामढ़ी, सितम्बर 22 -- सोनबरसा । भुतही थाना क्षेत्र के दोस्तियां एनएच-22 पेट्रोलपंप के समीप रविवार की शाम सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के फतहपुर गांव निवासी शंकर ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रुप में की गई है। हादसे के बाद एनएच पर अफरातफरी मच गयी। आसपास लोगों की भीड़ जुटी। इसी समय बगल से गुजर रही 112 पुलिस की गाड़ी ने जख्मी को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजन को इसकी सूचना दी। भुतही थानाध्यक्ष चन्द्रगुप्त कुमार ने बताया कि राजन अपनी बाइक से सोनबरसा से फतहपुर स्थित अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान पेट्रोल पंप के समीप पहुंचने पर उसकी बाइक के आगे का चक्का फट गया। इससे उसका संतुलन बिगड़ ग...