मिर्जापुर, सितम्बर 15 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के हलिया लालगंज मार्ग मवई कला गांव के पास सोमवार को सुबह बाइक सवार सामने से आ रहे कार से टकरा गया l जिसमें भतीजा और भतीजी को स्कूल छोड़ने जा रहे चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए l मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने घायलों को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया l जंहा पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बाइक चालक व छात्र भतीजे की हालत गंभीर देखकर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। थाना क्षेत्र के मवई कला गांव निवासी राजकुमार (28)बाइक से अपने भतीजे अंकित(4) व भतीजी प्रियंका( 7)को प्राथमिक विद्यालय मवई कला लेकर जा रहा था।हलिया लालगंज मार्ग मवई कला गांव के समीप सामने से आ रहे कार से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए l मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने घायलों को प्राथमिक स्वा...