मुजफ्फर नगर, जुलाई 2 -- मंगलवार की देर रात को जीटी रोड पर रोडवेज के समीप कार व बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। घटना के बाद बाइक सवार युवकों ने कार में तोडफोड की। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि पुलिस को पहुंचने में कुछ देर हो जाती तो दो समाज के युवकों के बीच बड़ा बवाल हो सकता था। कार मालिक की ओर से कोतवाली में हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी गई है। मोहल्ला इस्लामनगर निवासी मौहम्मद नौशाद पुत्र हाजी नौशाद मंगलवार की शाम को मुजफरनगर के एक अस्पताल में बीमार रिश्तेदार को रक्तदान करने के बाद अपनी कार से घर वापस लौट रहा था। जीटी रोड पर रोडवेज के समीप नौशाद ने कार को जैसे ही अपनी गली में मोड़ने का प्रयास किया तो सामने से तेज गति से आए बाइक सवार युवकों की कार से ...