औरैया, दिसम्बर 30 -- कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बाइक और कार की टक्कर के बाद दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को परिजन और पुलिस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पहली घटना मंगलवार शाम कानपुर रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास की है। शहर के मोहल्ला खिड़की साहबराय निवासी 29 वर्षीय जुबेर अली पुत्र शराफत अली अपने रिश्तेदारों के साथ बाइक से होटल पर खाना खाने जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बाइक फिसल गई, जिससे जुबेर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। दूसरी घटना सोमवार देर शाम शहर के बड़ी माता मंदिर के सामने हुई। बरियारपुर निवासी 50 वर्षीय राम बहादुर पुत्र बाबूराम बाइक से जा रहे थे, त...