लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- मोहम्मदी, संवाददाता। रेहरिया चौकी क्षेत्र में हाईवे पर रिश्तेदारी की आयोजन में शामिल होकर वापस जाते समय लोगों की बाइक और स्कूटी आपस में टकरा गई। हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला छिड़कर सड़क पर दूर जा गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गई है जिस एंबुलेंस से मोहम्मदी सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जिसे डॉक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पति समसुलहसन निवासी हथोड़ा शाहजहांपुर ने बताया कि 45 वर्षीया पत्नी मुनीजा को बाइक पर बैठाकर ममरी रिश्तेदारी में आयोजन में सम्मिलित होकर वापस घर लौट रहा था। रेहरिया के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग सड़क पर दूर जा गिरे। सूचना पर एसआई हिमांशु आनंद सिंह ने घायलों को इलाज के लिए मोहम्म...