अररिया, अगस्त 13 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा-अररिया मुख्य सड़क में मंगलवार की दोपहर बाइक व स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में 19 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। जबकि बाइक के पीछे बैठे बच्चे को भी चोटें आई है। वहीं स्कूटी चालक युवक व उस पर बैठी महिला गंभीर रुप से घायल है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दारोगा रामाशंकर गुप्ता, दारोगा उद्दीन परवेज व सब इन्सपेक्टर अनिल उरांव पुलिस बल के साथ पीएचसी पहुंच कर घटना की जानकारी लिया और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्डम के लिए अररिया भेज दिया। शव को देखने के लिए पीएचसी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना के बाद परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। माता-पिता व भाई का रो रोकर बुरा हाल था।...