रांची, जनवरी 15 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम पइका बनियानटोली के पास गुरुवार की शाम पांच बजे एक स्कूटी और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के चतरा निवासी 21 वर्षीय अंकित महतो की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक सवार घायल हो गया। अनगड़ा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...