हाजीपुर, अप्रैल 22 -- महुआ, एक संवाददाता। बीते 15 अप्रैल को महुआ थाना के दो जगहों पर हुई लूट मामले में पुलिस ने उद्वेदन करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई राशि में 5300 और सीएसपी संचालक का आईडी कार्ड बरामद किया गया है। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी कुमारी दुर्गा शक्ति ने बताया कि महुआ थाना के कदम चौक पर बीते 15 अप्रैल को रौनक कुमार से एक बाइक की लूट हुई थी। जिसमें एक नामजद और दो अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इस घटना के महज कुछ ही घंटे बाद महुआ देसरी सड़क पर हरपुर ओस्ती के पास सीएसपी संचालक रामदयाल पंडित से 20 हजार रुपए, एक लैपटॉप, एक मोडको मशीन, कुछ आईडी कार्ड की लूट तीन अपराध कर्मियों द्वारा की गई थी। घटना का सफल उद्वेदन के लिए पुलिस अधीक्षक द्व...