बांका, फरवरी 17 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा-गोड्डा नेशनल हाईवे 333 ए मुख्य मार्ग पर पंजवारा मुख्य बाजार में ग्रामीण बैंक के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना में साइकिल सवार युवक का सर फट गया।मिली जानकारी के अनुसार पंजवारा बाजार में रविवार को बाइक एवं साइकिल सवार की आमने सामने की टक्कर हो गई। सड़क किनारे पसरे बालू पर बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर साइकिल में सीधी टक्कर मार दी।दुर्घटना में साइकिल सवार युवक पंजवारा बनिया टोला निवासी अमित कुमार मंडल पिता राजू मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसका उपचार एक निजी क्लीनिक में कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...