अयोध्या, अगस्त 7 -- भदरसा संवाददाता। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के शिवदासपुर चौराहे पर एक बाइक की साइकिल से टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार एलएलबी का छात्र की मौत हो गई, जबकि साइकिल सवार छात्रा घायल हुई है। । पूरा कलन्दर थाना क्षेत्र के एलएलबी उत्तीर्ण पलिया रिसाली गांव निवासी रोहित पांडेय (29) पुत्र महानारायन पांडेय मंगलवार की शाम बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे प्रयागराज हाईवे पर पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहे के पास पहुंचा कि उसकी बाइक एक छात्रा के साइकिल में टकरा गई। बैठक से गिरने के चलते युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से हालत नाजुक होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया था। लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह कचहरी में फोटो कॉपी करता था तथा वकालत के लिए रजि...