गंगापार, मई 5 -- बाइक और साइकिल की आमने सामने भिड़ंत में दोनों के सवार बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें घटना स्थल पर मौजूद रहे लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए एम्बुलेंस बुलाकर सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां पर दोनों घायलों की हालत बिगड़ती देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मिर्जापुर जिले के लालगंज निवासी 28 वर्षीय नागेंद्र कुमार पुत्र स्व. हुबलाल किसी काम से मेजा आया था। जैसे ही वह मांडा थाना क्षेत्र के अछोला गांव स्थित चौराहे पर पहुंचा गांव के ही साइकिल सवार 35 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र मिठाई लाल से आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें घटनास्थल पर मौजूद रहे लोगों ने सीएचसी रामनगर पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...