लातेहार, फरवरी 4 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के धांधू पंचायत के मुरगांव ग्राम में सोमवार को बाइक और साइकिल के टक्कर में दो स्कूली बच्चे घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुरगांव निवासी भुवनेश्वर लोहरा के दो पुत्र मीनू लोहरा एवं मोतीलाल लोहरा सरस्वती पूजा के अवसर पर अपने विद्यालय जा रहे थे । इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात बाइक सवार ने दोनों बच्चों को अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल दोनों विद्यार्थी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। चिकित्सक ने बताया कि दोनों घायलो के सर पैर सहित शरीर के कई अंग में आंतरिक चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...