लोहरदगा, जनवरी 23 -- कुड़ू, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के जामड़ी माराडीह रोड पर शुक्रवार तेज रफ्तार बाइक और साइकिल में हुए जोरदार टक्कर में तीन स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में साइकिल सवार कुड़ू के बारीडीह निवासी त्रिपुरारी प्रसाद के पुत्र स्वांग कुमार, बाइक चालक कुड़ू के टाटी निवासी विनय टोप्पो के पुत्र अमन टोप्पो और बाइक पर पीछे बैठी टाटी के ही वासुदेव भगत की पुत्री वर्षा कुमारी शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी घायलों को तत्काल कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स, रांची रेफर कर दिया। स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डा अंजुलन आइन्द ने बताया कि वर्षा कुमारी के सिर में गं...