मोतिहारी, जुलाई 4 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के डुमरी चौक के पास बाइक व साइकिल में टक्कर होने के विवाद में मारपीट हो गई । जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति , डुमरी, टोला रूदल पकड़ी निवासी भूषण कुमार सिंह के आवेदन पर 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में उसने कुंअरपुर के पारस राम, अभिषेक राम, विश्वकर्मा राम, भृगु राम, व पिन्टू राम को आरोपित किया है। बताया है कि उसके चाचा नन्दकिशोर सिंह एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से सरियतपुर श्राद्ध कार्य में शामिल होने जा रहे थे कि कुंअरपुर का अभिषेक राम साइकिल से बाइक में टक्कर मार दी और उल्टे गाली गलौज करने लगा। वह डुमरी चौक स्थित अपनी पान की दुकान पर था। जिसे देख वह समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया। उसके कुछ देर बाद अभिषेक राम अन्य सहयोगियों के साथ लाठी...