भभुआ, नवम्बर 15 -- अधौरा पीएचसी से सदर अस्पताल आया, हायर सेंटर किया गया रेफर गंभीर अवस्था में परिजन घायल को इलाज कराने लेकर चले गए बनारस (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के ओखरगाड़ा घुमावदार मोड़ के पास शनिवार को बाइक व पिकअप वैन की टक्कर एक युवक घायल हो गया। घायल 20 वर्षीय विशाल कुमार अधौरा थाना क्षेत्र के सिकरी गांव निवासी वकील साह का पुत्र है। वह शनिवार को अपने गांव से अधौरा बाइक से आ रहा था। इसी दौरान हुई दुर्घटना में वह घायल हो गया। राहगीरो व ग्रामीणों की मदद से उसे अधौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल चले गए। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने जरूरी चिकित्सा लाभ देकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।...